Advertisement
आंध्र मॉडल सफल, तो मिलेगा बिजली बचाने वाला पंखा
पटना : सस्ते एलइडी की तरह बिजली बचाने वाला पंखा भी सरकार उपलब्ध कराएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आंध्र प्रदेश में यह शुरू किया गया है. अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो उसे बिहार सहित पूरे देश में लागू किया जायेगा. बिजली की खपत को कम करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ध्यान दे […]
पटना : सस्ते एलइडी की तरह बिजली बचाने वाला पंखा भी सरकार उपलब्ध कराएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आंध्र प्रदेश में यह शुरू किया गया है. अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो उसे बिहार सहित पूरे देश में लागू किया जायेगा. बिजली की खपत को कम करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ध्यान दे रही है. ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोत को बढ़ावा दिया जा रहा है.
सस्ते दर पर उपभोक्ताओं को एलइडी बल्व उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसी तर्ज पर कम बिजली खपत वाला पंखा भी देने की योजना है. एलइडी बल्ब की तरह इइएसएल को पंखा भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. इइएसएल के एक अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तर्ज पर अभी पंखा दिया जा रहा है. अगर वहां योजना सफल रही तब इसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जायेगा.
इइएसएल का लोगो लगाकर बेचा जा रहा है एलइडी बल्ब : इइएसएल 85 रुपये में एलइडी बल्ब उपलब्ध करा रही है, लेकिन उसका लोगो लगा कर और कैनेपी लगाकर 90 से 100 रुपये में एलइडी बल्ब कुछ लोग बेच रहे हैं. रोहतास, गया और बिहटा से इस तरह की शिकायत मिली है. इइएसएल के अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी से इस संबंध में शिकायत की गयी है. बिजली कंपनी ने जांच की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement