राज्य में विधि-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा है कि जब से राज्य में नयी सरकार बनी है विधि-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है. बढ़े अपराध की वजह से बिहार की नकारात्मक छवि बन रही है. मोदी मंगलवार को […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा है कि जब से राज्य में नयी सरकार बनी है विधि-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है. बढ़े अपराध की वजह से बिहार की नकारात्मक छवि बन रही है.
मोदी मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा और भाजपा नेता मृत्युंजय झा भी मौजूद थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या, छपरा कोर्ट परिसर में बम विस्फोट, पटना में दवा व्यवसायी की हत्या यह सब घटना तो एक बानगी है.
छपरा कांड में हाइकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना पड़ा. दवा व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस लूट की कहानी गढ़ रही है. नीतीश कुमार के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से कानून-व्यवस्था बदतर हो गयी है. नीतीश कुमार को जनादेश बिहार की चिंता करने के लिए मिला है, लेकिन वे राष्ट्रीय राजनीति के लिए मशक्कत कर रहे हैं.
तेजस्वी या तेजप्रताप को गद्दी सौंप दे नीतीश : सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को सलाह दी है कि उन्हें अगर राष्ट्रीय राजनीति में आकांक्षा पूरी करनी है, तो तेजस्वी प्रसाद यादव या तेजप्रताप यादव में किसी एक को मुख्यमंत्री की गद्दी सौंप दें.
वैसे भी राजद को जदयू से अधिक सीटें मिली हैं. उन्होंने कहा कि 13 मई, 2006 को संघ के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवरकर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में नीतीश शामिल हुए थे. वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे और भाषण भी दिया था.