खरीफ फसल के लिए बीज उपलब्ध कराने की तैयारी
पटना : राज्य सरकार खरीफ फसल के लिए बीज उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है. किसानों के इस फसल के लिए लगभग सभी अनाजों के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. जिसमें मरुआ, उड़द, मक्का, कोदो, कौनी सहित डेढ़ दर्जन अनाजों के बीज उपलब्ध होंगे. कृषि विभाग की तैयारी के अनुसार अनाजों की सूची से […]
पटना : राज्य सरकार खरीफ फसल के लिए बीज उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है. किसानों के इस फसल के लिए लगभग सभी अनाजों के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. जिसमें मरुआ, उड़द, मक्का, कोदो, कौनी सहित डेढ़ दर्जन अनाजों के बीज उपलब्ध होंगे.
कृषि विभाग की तैयारी के अनुसार अनाजों की सूची से गायब हो रहे मोटे अनाजों में कौनी, सांवा, कोदो के बीज किसानों को देने की कोशिश की जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग प्रयास में है कि विलुप्त हो रहे इन फसलों के बीज प्राप्त कर किसानों को उपलब्ध कराया जाये. विभागीय उपनिदेशक, बीज संतोष कुमार उत्तम ने बताया कि खरीफ फसल के बीज उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी की जा रही है किसानों को समय में बीज उपलब्ध कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कोदो, सांवा, कौनी आदि अनाजों के बीज उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस साल धान, हाइब्रीड धान, अरहर, उड़द, मूंग, कुलथी, बोरा, मक्का, मरुआ, सेायाबीन, मुंगफली, सूर्यमुखी, अंडी, सांवा, कोदो, कौनी, बाजारा और जूट के बीज किसानों को दिया जायेगा.