लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैक करनेवाला युवक गिरफ्तार

पटना : इस वर्ष मार्च महीने में राजद प्रमुख लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट और इ-मेल आइडी को हैक कर लिया गया था. इनके ऑफिसियल फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था. साइबर क्राइम के शिकार हुए लालू प्रसाद के इस मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप यादव ने सचिवालय थाने में की थी. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:55 AM
पटना : इस वर्ष मार्च महीने में राजद प्रमुख लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट और इ-मेल आइडी को हैक कर लिया गया था. इनके ऑफिसियल फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था. साइबर क्राइम के शिकार हुए लालू प्रसाद के इस मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप यादव ने सचिवालय थाने में की थी. मामले के छानबीन की जिम्मेवारी आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को सौंपी गयी.
जांच के बाद इओयू की टीम ने इसके प्रमुख आरोपी दिव्यांशु कुमार उर्फ गोलू को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के महमदपुर के अलावरपुर गांव से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद इसे हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्य में उपयोग किया जानेवाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
जांच में यह बात सामने आयी कि दिव्यांशु पटना साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है. 20 साल के इस युवक को फेसबुक, टविटर समेत सभी सोशल साइट्स की गहन जानकारी है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की काफी अच्छी समझ रखने के कारण ही उसने हैकिंग को अंजाम दिया है.
उसका शातिराना अंदाज इसी से पता चलता है कि वह जिस सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था, वह दुबई में रहनेवाले किसी विजय कुमार सिंह के नाम से है. इस कारण पुलिस को पहले लगा कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है. लेकिन, गहन छानबीन के बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आयीं.
दिव्यांशु पर आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. उसने 8 और 11 मार्च को वेब पेज को हैक करके कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे. पूछताछ में उसने तमाम अपराधों को कबूल किया है.

Next Article

Exit mobile version