न्यायालयों की सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि न्यायालयों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी न्यायालयों के भवन की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम होगा. हर न्यायालय का भवन संरचना अलग-अलग है. न्यायालय में जाने के लिए रास्ता, न्यायालय में प्रवेश द्वार आदि का पूर्ण अध्ययन कर […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि न्यायालयों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी न्यायालयों के भवन की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम होगा. हर न्यायालय का भवन संरचना अलग-अलग है. न्यायालय में जाने के लिए रास्ता, न्यायालय में प्रवेश द्वार आदि का पूर्ण अध्ययन कर सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा.
न्यायालय की सेफ्टी जैसे भूकंप के समय की जानेवाली कार्रवाई व न्यायालय की अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जायेगा. सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक न्यायालय भवन का अध्ययन कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कदम उठाये जायें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था होगी.