नीतीश की जी हुजूरी में लालू का भविष्य : प्रेम
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने पीएम पद के लिए लालू का नीतीश कुमार को समर्थन वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की जी हुजूरी करने में ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना राजनीतिक भविष्य नजर आता है. डाॅ कुमार ने कहा […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने पीएम पद के लिए लालू का नीतीश कुमार को समर्थन वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की जी हुजूरी करने में ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना राजनीतिक भविष्य नजर आता है.
डाॅ कुमार ने कहा कि नीतीश और लालू की जुगलबंदी में देखना यह है कि कौन बाजी मारता है, क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे का साथ देकर अपनी-अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साधने में लालू प्रसाद का साथ ले रहें हैं, तो राजद अध्यक्ष अपने बेटों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री की कुरसी खाली करवाना चाहते हैं.