लालू के फेसबुक हैकर का सऊदी कनेक्शन, पढ़ें

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक को हैक करने वाले मास्टर माइंड को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हैकर इंजीनियरिंग का छात्र है और उसके पिता सऊदी अरब में रहते हैं. आरोपी युवक को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 11:29 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक को हैक करने वाले मास्टर माइंड को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हैकर इंजीनियरिंग का छात्र है और उसके पिता सऊदी अरब में रहते हैं. आरोपी युवक को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल और पुलिस की जांच में यह बात निकलकर सामने आयी है कि 8 मार्च 2016 और 11 मार्च 2016 को लालू प्रसाद के फेसबुक पेज को हैक किया गया है. आरोपी युवक पटना साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है.

हैकर ने डाला था आपत्तिजनक पोस्ट

पुलिस की जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु नाम के इंजीनियरिंग का छात्र वैशाली के सराय थाना के महमदाबाद अलावलपुर का रहने वाला है. उसने लालू प्रसाद यादव के फेसबुक एकाउंट को हैक करने के बाद उनके पेज पर सांप्रदायिक और आपत्तिजनक पोस्ट डाले. लालू के फेसबुक पेज हैक होने की सूचना मिलने के बाद लालू के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

फेसबुक में प्रयोग नंबर का सऊदी कनेक्शन

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच का जिम्मा संभाला और फेसबुक पर जिस मोबाइल नंबर का उपयोग हुआ था उसे खंगाला. पुलिस को पता चला कि 7079858737 नंबर का इस्तेमाल कर पोस्ट डाला गया है. जिस सीम के बारे में पता चला उसके बारे में जानकारी मिली की वह सीम विजय कुमार सिंह के नाम पर है जो सऊदी अरब में रहता है. खोजबीन के बाद पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर का इस्तेमाल दिव्यांशु द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार देर रात आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version