मुझ पर कार्रवाई और विजय माल्या को छूट क्यों : राज्यसभा सांसद, जदयू
पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद और एलटीसी घोटाले का आरोप झेल रहे अनिल सहनी ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए अपनी पार्टी से गुहार लगायी है कि पार्टी को मुझ पर कार्रवाई करने की जगह मेरा साथ देना चाहिए. सहनी ने कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्होंने ही इस फर्जी निकासी […]
पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद और एलटीसी घोटाले का आरोप झेल रहे अनिल सहनी ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए अपनी पार्टी से गुहार लगायी है कि पार्टी को मुझ पर कार्रवाई करने की जगह मेरा साथ देना चाहिए. सहनी ने कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्होंने ही इस फर्जी निकासी को उजागर किया था और उनपर ही घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. अनिल सहनी ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी की गयी शो कॉज नोटिस का जवाब उन्होंने शरद यादव को दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं, पार्टी को इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए.
विजय माल्या का लिया नाम
अनिल सहनी ने किंगफिशर किंग विजय माल्या का हवाला देते हुए कहा कि बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये दबाकर सांसद विजय माल्या मौज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुझ पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. अनिल सहनी ने विजय माल्या का उदाहरण देते हुए सिस्टम पर तंज कसा और अपने आपको पूरी तरह निर्दोष बताया. सहनी ने पार्टी को दिए जवाब में कहा कि एयर टिकट का धन मेंरे खाते में नहीं आया. मैंने ही इस घोटाले को उजाकर किया था. जदयू की नजर 25 मई को होने वाली राज्यसभा की इथिक्स कमेटी की बैठक पर है. उस दिन अनिल सहनी और विजय माल्या को लेकर महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं.
पार्टी है कार्रवाई के मूड में
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राज्यसभा कमेटी अनिल सहनी के आरोपों की जांच तक इस्तीफा का आदेश दे सकती है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो अंत में बरखास्तगी तक पर विचार कर सकती है. अनिल सहनी पर अवैध तरीके से राज्यसभा सांसदों को मिले सुविधाओं में से टिकट का पैसा ऐंठने का आरोप है.