नीतीश के जदयू के नये अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की संपुष्टि के लिए 23 को पटना में जमावड़ा
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के नये अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की संपुष्टि के लिए आगामी 23 अप्रैल को पटना में देशभर से पार्टी कार्यकताओं, नेताओं का जमावड़ा लगेगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह नेगुरुवारको बताया कि नीतीश कुमार का पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की संपुष्टि के […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के नये अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की संपुष्टि के लिए आगामी 23 अप्रैल को पटना में देशभर से पार्टी कार्यकताओं, नेताओं का जमावड़ा लगेगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह नेगुरुवारको बताया कि नीतीश कुमार का पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की संपुष्टि के लिए आगामी 23 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में करीब एक हजार पार्टी कार्यकर्ता और नेताएकत्रित होंगे.
उल्लेखनीय है कि गत दस अप्रैल को दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद यादव के स्थान पर नीतीश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित कियेगये थे. इस अवसर पर उपस्थित जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेपी आंदोलन के नेता पीजीआर सिंधिया, कनार्टक विधान परिषद के पूर्व सभापति बीआर पाटिल, समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वी वी कृष्णा राव, मुंबई के श्रमिक संघ के नेता शशांक राव, हरियाणा भारतीय किसान यूनियन :अंभवाता: के नेता ऋषिपाल अंभवाता, लक्षद्वीप से सादिक अली और समता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष वाहिद हुसैन शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश का जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया जाना भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने में मजबूती प्रदान करेगा और यह जमावड़ा देश में राजनीतिक विकल्प के द्वार खोलेगा. रामचंद्र ने कहा कि इस अवसर पर पार्टी की सोच और देश की राजनीतिक दिशा क्या हो इसको लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आज का निर्णय का जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है और जो भी लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं वे इसका स्वागत करेंगे.
विलय के फैसले के लिए नीतीश होंगे अधिकृत
पार्टी ने नीतीश कुमार की हाथों में राष्ट्रीय कमान देने के बाद पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों पर उन्हीं से मुहर लगवाने की जुगत में है. पार्टी से मिली जानकारी की माने तो नीतीश कुमार राष्ट्रीय लोकदल और झारखंड विकास मोर्चा के साथ विलय की औपचारिकताओं को पूरा करने में अहम भूमिका भी निभाएंगे. उसके लिए नीतीश कुमार को 23 अप्रैल को अधिकृत कर दिया जायेगा.
बैठक की तैयारी अंतिम चरण में
पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया गया है कि परिषद की बैठक से पहले पूरे पटना को पोस्टरों से पाट दिया जाये. नीतीश को बधाई देने वाले पोस्टरों के साथ होर्डिंग सभी इलाकों में अभी से दिखने लगे हैं. पार्टी का मानना है कि समय काफी कम है और कार्यकर्ताओं को इस ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. पूरे पटना को सजाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इस बैठक में बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर घेरने की रणनीतियों पर चर्चा होगी और नीतीश कुमार मुख्य वक्ता होंगे.
22 अप्रैल को पटना आयेंगे शरद
जानकारी के मुताबिक जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव 22 अप्रैल को पटना पहुंच जायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह आने वाले सभी प्रतिनिधियों को पटना में रूकने की व्यवस्था करने में लगे हैं. राजधानी पटना के ज्यादातर होटलों और गेस्ट हाउस को बुक कर लिया गया है.