पटना : पटना और गया जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेल पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जीअारपी व आरपीएफ के अलावा अतिरिक्त बल को तैनात किया है. गुरुवार को पूर दिन पटना जंकशन और आसपास के सभी स्टेशनों व रेल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. एलाउंस के जरिये लोगों काे सर्तक किया गया कि संदिग्ध वस्तु दिखने पर उसे हाथ नहीं लगाये बल्कि पुलिस को सूचना दें. चेकिंग के दौरान बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड भी साथ में रहा. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर का भी प्रयाेग किया गया.
दरअसल, पटना व गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक को एक पत्र के माध्यम से धमकी दी गयी है कि दाेनों स्टेशनाें को बम से उड़ा दिया जायेगा. पत्र पर माओवादी संगठन का नाम लिखा हुआ. धमकी मिलने के बाद पटना जंकशन पर वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमृतेंदु शेखर ठाकुर तथा गया जंकशन पर रेल पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार के नेतृत्व में चेकिंग किया गया. इसके अलावा सभी स्टेशन के जीआरपी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह स्टेशन व रेलवे ट्रैक की निगरानी करें. इस क्रम में पूरे दिन चेकिंग की गयी. स्टेशन परिसर में सामान रख कर साेने वाले लोगों को पूछताछ के बाद बाहर किया गया.