उत्तराखंड मामले पर बोले नीतीश कुमार- भाजपा को दूसरी पार्टी का शासन बरदाश्त नहीं
उत्तराखंड में केंद्र गलत सािबत हुआ : सीएम पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को दूसरे दलों का शासन बरदाश्त नहीं है, इसलिए येन-केन प्रकारेण सत्ता में आने के लिए गैर संवैधानिक काम कर रही है. यदि उन्हें ऐसा ही करना है, तो वे कानून बदलने के लिए संसद […]
उत्तराखंड में केंद्र गलत सािबत हुआ : सीएम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को दूसरे दलों का शासन बरदाश्त नहीं है, इसलिए येन-केन प्रकारेण सत्ता में आने के लिए गैर संवैधानिक काम कर रही है. यदि उन्हें ऐसा ही करना है, तो वे कानून बदलने के लिए संसद से इसे पारित करा लें. वर्तमान कानून में ऐसा नहीं कर सकते हैं. वे संविधान की 10वीं अनुसूची खत्म कर दें. उत्तराखंड में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप को संविधान का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसा ही किया गया.
गुरुवार को सिविल सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजत कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाइकोर्ट के फैसले ने केंद्र सरकार के कदम को गलत साबित किया है. केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है. जब देश में दल बदल कानून बना हुआ है, तो वे कैसे इसका उल्लंघन कर सकते हैं? वर्तमान कानून में वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. दूसरे दल में जाने के लिए दो तिहाई सदस्य की आवश्यकता होती है. इससे कम में कोई दल बदल नहीं कर सकता है. यह ह्वीप का उल्लंघन होगा.
प्रशासनिक सुधार बनेगा देश के लिए अनुकरणीय