आइजीआइएमएस के दौरे पर आयेगी एमसीआइ की टीम
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में एमबीबीएस की सीटों को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम आने वाली है. टीम अस्पताल का औचक निरीक्षण करेगी. कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकेलटी मेंबर, मरीजों की स्थिति आदि का जायजा लेकर फैसला सुनाया जायेगा. एमसीआइ के औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन तैयारी […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में एमबीबीएस की सीटों को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम आने वाली है. टीम अस्पताल का औचक निरीक्षण करेगी. कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकेलटी मेंबर, मरीजों की स्थिति आदि का जायजा लेकर फैसला सुनाया जायेगा. एमसीआइ के औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
गुरुवार को अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. डॉ विश्वास ने बताया कि एमसीआइ की टीम के आने की सूचना मिली है. एमसीआइ के मानकों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, उम्मीद है कि अस्पताल के पक्ष में फैसला आयेगा.