मनेर में प्रत्याशी ने किया घर-घर जाकर जनसंपर्क
मनेर : गुरुवार को खासपुर पंचायत में मुखिया पद से मैदान में उतरी प्रियंका कुमारी पति जयकुमार निराला व उनके बेटे व बेटी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकला गया. जुलूस में शामिल पुरुष व महिलाएं अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर खासपुर पंचायत के भ्रमण के लिए निकले और सैकड़ों लोग […]
मनेर : गुरुवार को खासपुर पंचायत में मुखिया पद से मैदान में उतरी प्रियंका कुमारी पति जयकुमार निराला व उनके बेटे व बेटी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकला गया.
जुलूस में शामिल पुरुष व महिलाएं अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर खासपुर पंचायत के भ्रमण के लिए निकले और सैकड़ों लोग पैदल ही पंचायत का भ्रमण कर जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. वहीं, प्रत्याशी ने पंचायत के लोगों से मिल कर पंचायत के विकास व तरक्की की बातें कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. साथ ही जीत के बाद पंचायत का विकास करने का वादा किया.