पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
खुसरूपुर : पंचायत चुनाव में मतदाताओं में विश्वास दिलाने के लिए प्रखंड में पुलिस के कमांडो दस्ते ने फ्लैग मार्च किया. फतुहा एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में निकले मार्च में पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर रजक व थानाध्यक्ष आरबी राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च हरदासबिगहा पंचायत, सूकरवेगचक पंचायत व […]
खुसरूपुर : पंचायत चुनाव में मतदाताओं में विश्वास दिलाने के लिए प्रखंड में पुलिस के कमांडो दस्ते ने फ्लैग मार्च किया. फतुहा एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में निकले मार्च में पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर रजक व थानाध्यक्ष आरबी राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च हरदासबिगहा पंचायत, सूकरवेगचक पंचायत व चौंड़ा पंचायत से गुजरा.
भयमुक्त होकर मतदान करने का िदया संदेश
अथमलगोला. पंचायत चुनाव के मद्देनजर सैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राजीव पटेल के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सैफ के जवानों ने दर्जनों बाइक पर सवार होकर सबनीमा व रामनगर होते हुए कल्याणपुर गांव का दौरा किया. साथ ही मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश भी दिया.