Advertisement
इंद्रपुरी में अगलगी, 13 दुकानें राख
पटना : इंद्रपुरी रोड नंबर-10 में गुरुवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे एक भूंजा दुकान में आग लग गयी. इस दौरान तेज हवा के कारण अगल-बगल मौजूद अन्य 12 दुकानें भी जल गयीं. इसमें लाखों की संपत्ति राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे दो दमकलों ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि इंद्रपुरी […]
पटना : इंद्रपुरी रोड नंबर-10 में गुरुवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे एक भूंजा दुकान में आग लग गयी. इस दौरान तेज हवा के कारण अगल-बगल मौजूद अन्य 12 दुकानें भी जल गयीं. इसमें लाखों की संपत्ति राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे दो दमकलों ने आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि इंद्रपुरी रोड नंबर 10 में ननू लाल चौरसिया की भूंजा दुकान है. दिन में दुकान में चूल्हा जल रहा था. इस दौरान आग की चिनगारी से पूरी दुकान में आग पकड़ ली. फूस के रहने के कारण देखते-ही-देखते आग भयावह हो गयी. इससे अगल-बगल की दुकानें भी जल गयीं.
इसमें भूंजा दुकान के अलावा अनिता देवी की शृंगार व कपड़ा दुकान, अभिषेक कुमार की मिठाई दुकान, प्रदीप साह का होटल, दामोदर चौधरी की सब्जी दुकान, सरवन कुमार की चाउमिन दुकान, सारा खातून की सब्जी दुकान, कार्तिक की जूते-चप्प्ल की दुकान, विजय प्रसाद की नमकीन की दुकान, विकास की पान दुकान, राज गुप्ता की कपड़ा दुकान, मुनिता देवी की खाजा दुकान और जितेंद्र राय की चाय दुकान शामिल हैं. इस बाबत लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement