पटना रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, स्टेशन पहुंचा डॉग स्क्वायड
पटना : नक्सलियों द्वारा पटना और गया रेलवे स्टेशन को विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गयी है. इसी कड़ी में पटना रेलवे स्टेशन पर चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सभी आने-जाने वाली ट्रेनों की जांच की जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान […]
पटना : नक्सलियों द्वारा पटना और गया रेलवे स्टेशन को विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गयी है. इसी कड़ी में पटना रेलवे स्टेशन पर चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सभी आने-जाने वाली ट्रेनों की जांच की जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तैनात किये गये हैं. स्टेशन से गुजरने वाली सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के एक-एक डिब्बे की गहनता से जांच की जा रही है. यात्रियों के बड़े बैग या थैले कोश्वानदस्ता के साथ आरपीएफ की टीम जांच कर रही है. कहीं भी संदिग्ध सामान दिखने पर उसे स्कैन कर उसकी पूरी जानकारी हासिल की जा रही है.
स्टेशन मास्टर को मिला है धमकी भरा पत्र
जानकारी के मुताबिक पत्र के माध्यम से सूचित कर माओवादी संगठनों ने पटना और गया जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. दोनों जगहों के स्टेशन प्रबंधकों को मिले धमकी भरे पत्र पर माओवादी संगठन का नाम लिखा हुआ. इसके बाद रेल पुलिस ने एहतियात के तौर पर जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी है. पटना जंकशन पर वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमृतेंदु शेखर ठाकुर और गया जंकशन पर रेल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में चेकिंग की गयी.
पटना आसपास स्टेशनों पर चौकसी बढ़ी
साथ ही सभी स्टेशनों के जीआरपी प्रभारियों को स्टेशन व ट्रैक की निगरानी का निर्देश दिया गया. इसके बाद पूरे दिन पटना जंकशन और आसपास के सभी स्टेशनों व रेल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. स्टेशन परिसर में सामान रख कर साेने वाले लोगों को पूछताछ के बाद बाहर किया गया. एलाउंस कर लोगों को सतर्क किया गया कि संदिग्ध वस्तु दिखने पर उसे हाथ नहीं लगाएं, बल्कि पुलिस को सूचना दें. चेकिंग के दौरान बम निरोधक, डॉग स्क्वायड दस्ता भी साथ था और मेटल डिटेक्टर का भी प्रयोग किया गया.