लालू प्रसाद यादव भस्मासुर हैं : पप्पू

पटना : सांसद और जन अधिकार मोरचा लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव भस्मासुर हैं. लालू जिसके सिर पर हाथ रहखते हैं वह भस्म हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 2:47 PM

पटना : सांसद और जन अधिकार मोरचा लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव भस्मासुर हैं. लालू जिसके सिर पर हाथ रहखते हैं वह भस्म हो जाता है. पप्पू यादव ने लालू पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव देवीलाल और चौधरी चरण सिंह के नहीं हुए तो वह नीतीश कुमार का हित कैसे सोच सकते हैं.

नीतीश कुमार पॉलिटिकल गैंबलर हैं-पप्पू

पप्पूयादव यही नहीं रूके उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू और नीतीश कुरसी और सत्ता के लिए राजनीतिक फ्रॉड का नया-नया रास्ता बनाते रहते हैं. पप्पू ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के सबसे बड़े राजनीतिक जुआरी (गैंबलर) हैं.पप्पूयादव ने नीतीश कुमार के संघ पर किये गये हमले के प्रश्न पर कहा कि आरएसएस को बिहार में स्थापित करने वाले नीतीश कुमार ही है. नीतीश ने बिहार में 17 सालों तक आरएसएस का प्रचार किया.

आरएसएस मुक्त भारत की बात ना करें नीतीश

पप्पू यादव ने साफ कहा कि नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत की बात ना करें. नीतीश कुमार ने ही नालंदा में आरएसएस का कैंप लगवाया औरआज वे संघ मुक्त भारत की बात करते हैं. पप्पू ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य हित और लोकहित की बातों को छोड़कर बेकार की बातें कर रहे हैं.नीतीशकुमार संघ मुक्त भारत की बात करते हैं. जात मुक्त और शोषण मुक्त भारत के बारे में उनकी क्या राय है. मुद्दों के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात छोड़कर पीएम बनने की बात कर रहे हैं.

पासी समाज पर बोले पप्पू

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के पासी समाज के 86 लाख लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकार को पहले उनके रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए. पप्पू यादव ने आगामी 28 अप्रैल को सूबे में पेयजल संकट के विरोध में राजभवन मार्च का आयोजन करेगी.पप्पूयादव ने और भी मुद्दों पर मीडिया से खुलकर अपनी बात रखी. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version