Loading election data...

बिहार में आग दुर्घटना के पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराये नीतीश सरकार : कुशवाहा

नयीदिल्ली :रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा नेशुक्रवार को बिहार सरकार से संसदीय क्षेत्र कराकट में आग लगने की दुर्घटना के पीड़ितों को ‘अधिकतम राहत’ उपलब्ध करायेजाने की मांग की है. आग लगने की दुर्घटना के बाद कुशवाहा अपने सभी काम रद्द करके आज शाम पटना के लिये रवाना हो गये. पटना जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 10:42 PM

नयीदिल्ली :रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा नेशुक्रवार को बिहार सरकार से संसदीय क्षेत्र कराकट में आग लगने की दुर्घटना के पीड़ितों को ‘अधिकतम राहत’ उपलब्ध करायेजाने की मांग की है. आग लगने की दुर्घटना के बाद कुशवाहा अपने सभी काम रद्द करके आज शाम पटना के लिये रवाना हो गये.

पटना जाने से पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, ‘‘कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई लोग जख्मी हुए हैं. यह एक दुखद घटना है. मैंने स्थानीय अधिकारियों को पीड़ितों को अधिकतम राहत प्रदान करने के लिये कहा है.”

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा कराकट लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. बिहार में औरंगाबाद जिले के एक घर में आग लगने से आज छह बच्चों समेत कम से कमबारह व्यक्तियों की मौत हो गयी है जबकि छह अन्य झुलस गये.

Next Article

Exit mobile version