profilePicture

ट्रक का गुल्ला टूटा,मसौढ़ी पालीगंज पथ घंटों जाम

मसौढ़ी : मसौढ़ी–पालीगंज पथ के इस्लामपुर मोड़ के पास गुरुवार की रात बीच सड़क पर ट्रक का गुल्ला टूट जाने से इस मार्ग पर करीब 14 घंटे तक भीषण जाम लग गया. इस दौरान सड़क के दोनों करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी . जाम से लोग रात भर हलकान रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:09 AM
मसौढ़ी : मसौढ़ी–पालीगंज पथ के इस्लामपुर मोड़ के पास गुरुवार की रात बीच सड़क पर ट्रक का गुल्ला टूट जाने से इस मार्ग पर करीब 14 घंटे तक भीषण जाम लग गया. इस दौरान सड़क के दोनों करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी . जाम से लोग रात भर हलकान रहे. इधर, बाद में शुक्रवार की दोपहर के बाद सड़क किनारे खेतों से रास्ता बना कर किसी तरह आवागमन को सुचारु किया गया.
बताया जाता है कि इस्लामपुर और पुरनचक के बीच पिछले दो दिनों से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से यहां वन वे कर वाहनों को निकाला जा रहा था. इसी दौरान लोडेड ट्रक का गुल्ला टूट गया और सड़क अवरुद्ध हो गया . इस बीच एक अन्य ट्रक भी लुढ़क कर सड़क किनारे खेत में जा गिरा . इधर, देखते -देखते सड़क के दोनों ओर जाम लग गया.
इधर, इसका असर मसौढ़ी मेन रोड में भी देखने को मिला, जहां सड़क पार करने के दौरान महिला ट्रक की चपेट में आ गयी और अपना एक पैर गवां बैठी . स्थानीय लोगों ने इस दौरान ट्रक चालक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया . पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version