एसडीओ ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ
मसौढ़ी : प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की बैठक एसडीओ आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर एसडीओ ने प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढ़ाया. इसके तहत उन्होंने मतदान के दिन व मतदान के 48 घंटे पूर्व तक प्रचार के दौरान […]
मसौढ़ी : प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की बैठक एसडीओ आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर एसडीओ ने प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढ़ाया.
इसके तहत उन्होंने मतदान के दिन व मतदान के 48 घंटे पूर्व तक प्रचार के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कोताही बरतनेवाले प्रत्याशियों के खिलाफ कठोर कारवाई करने की चेतावनी दी.
इसके बाद में सबों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय,बीडीओ कृष्ण मुरारी व सीओ संदीप कुमार समेत कई प्रत्याशी मौजूद थे.