रोड पर उतरीं छात्राएं
पटना सिटी : नवम वर्ग में बोर्ड द्वारा परीक्षा लिये जाने के सरकार के फैसले के विरोध में शुक्रवार को छात्राएं सड़क उतर आयीं. छात्राओं ने अशोक राजपथ को लगभग आधा घंटा से भी अधिक समय तक जाम रख परीक्षा का विरोध किया. दरअसल बीएनआर ट्रेनिंग हाइस्कूल की छात्राएं आलमगंज व सुल्तानगंज थाना क्षेत्रों की […]
पटना सिटी : नवम वर्ग में बोर्ड द्वारा परीक्षा लिये जाने के सरकार के फैसले के विरोध में शुक्रवार को छात्राएं सड़क उतर आयीं. छात्राओं ने अशोक राजपथ को लगभग आधा घंटा से भी अधिक समय तक जाम रख परीक्षा का विरोध किया. दरअसल बीएनआर ट्रेनिंग हाइस्कूल की छात्राएं आलमगंज व सुल्तानगंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर बीएनआर मोड़ के पास ही सड़क पर मानव शृंखला बना जाम कर दिया.
सड़क पर उतरी छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में कोर्स पूरा हुआ नहीं,ऐसे में वो परीक्षा कैसे देंगी. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दोनों थानाें की पुलिस ने छात्राओं को समझा -बुझा कर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था.
सरकार का फैसला है : प्राचार्या
विद्यालय की प्राचार्या सुल्ताना खानम का कहना है कि स्कूल के बाहर छात्राओं ने सड़क जाम किया है, इसकी जानकारी नहीं है, जो छात्राएं सड़क पर आयी थीं, वो विद्यालय नहीं आयी हैं, जो विद्यालय आयी थीं, उन छात्राओं को समझा िदया गया है कि नवम बोर्ड की परीक्षा लेने का फैसला सरकार ने किया है. वो इसमें क्या कर सकती हैं. प्राचार्या के अनुसार विद्यालय में नवम वर्ग की लगभग 227 छात्राएं हैं, जो नवम बोर्ड की परीक्षा मेें शामिल होंगी.