पुलिस हेल्प लाइन पर अधिकतर फर्जी मामले
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस महकमा ने 24 घंटे की हेल्प लाइन सेवा शुरू कर रखी है. इस पर रोजाना औसतन 20-22 फोन कॉल आते हैं. 1 अप्रैल से शुरू हुई इस हेल्प लाइन नंबर पर 21 दिनों में कुल 471 कॉल आये, लेकिन महज […]
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस महकमा ने 24 घंटे की हेल्प लाइन सेवा शुरू कर रखी है. इस पर रोजाना औसतन 20-22 फोन कॉल आते हैं. 1 अप्रैल से शुरू हुई इस हेल्प लाइन नंबर पर 21 दिनों में कुल 471 कॉल आये, लेकिन महज 44 कॉल ही काम के थे. इनके आधार पर बड़ी कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिली.
हालांकि 471 में 468 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है. शेष तीन शिकायतों की जांच अभी चल रही है. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी कि फोन कॉल्स तो आते हैं. परंतु जांच के बाद पुलिस को अधिकतर मामले फर्जी ही मिलते हैं. हालांकि सभी कॉल की विधिवत जांच की जाती है. हेल्प लाइन नंबर पर फोन आने के बाद इसे तुरंत संबंधित थाना को ट्रांसफर किया जाता है. ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. हेल्प लाइन पर अधिकांश लोग आपसी अदावत से ही शिकायत करते हैं.