पीएमसीएच : दूसरे से लेकर तैयार डॉक्टरों की लॉग बुक गायब
पटना : मेडिकल कॉलेज में पीजी या इंटर्न करनेवाले डॉक्टरों को लॉग बुक तैयार करना पड़ता है, जिसमें उनके हर दिन के काम का ब्योरा होता है. पीएमसीएच के कुछ विभाग में भी लॉग बुक रखने की व्यवस्था है, लेकिन वह गायब हो गयी है. जिन छात्रों का लॉग बुक खो गया है वह परेशान […]
पटना : मेडिकल कॉलेज में पीजी या इंटर्न करनेवाले डॉक्टरों को लॉग बुक तैयार करना पड़ता है, जिसमें उनके हर दिन के काम का ब्योरा होता है. पीएमसीएच के कुछ विभाग में भी लॉग बुक रखने की व्यवस्था है, लेकिन वह गायब हो गयी है. जिन छात्रों का लॉग बुक खो गया है वह परेशान हैं.
जब उनसे पूछा गया, तो मालूम हुआ कि लॉग बुक, जिसमें पढ़ाई के दौरान किये गये काम का ब्योरा होता है, वह उनका नहीं है. वह उनके किसी सीनियर का है. यही कारण है कि लॉग बुक जमा नहीं किया गया. जब मामला प्राचार्य तक पहुंचा, तो उन्होंने इसको लेकर सख्त निर्देश दिया.
काम करते हैं, पर नहीं बनाते डाटा : पीजी व इंटर्न करनेवालों को सरकार की ओर से काफी सहूलियत मिलती है. यह वही डॉक्टर होते हैं जिनके सहारे पीएमसीएच की इमरजेंसी चलती है. लेकिन, उन्होंने दिन भर में कितने मरीजों को देखा और किसे क्या दवा दी उसे लॉग बुक में नोट नहीं करते. जिस विभाग में यह जरूरी है वहां के पीजी अपने सीनियर की कॉपी लेकर फाइल तैयार कर लेते हैं, जो एमसीआइ के नियम के विरूद्ध है. लेकिन, पीएमसी प्रशासन इसको लेकर कभी सख्त नहीं हुआ.