बस ने युवक को कुचला, मौत
पटना : मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक लगातार जाम की समस्या बनी हुई थी और जैसे ही रात दस बजे के बाद जाम से राहत मिली और गाड़ियां सरकने लगीं, तो निकलने के चक्कर में अज्ञात बस ने एक युवक को कुचल दिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह घटना […]
पटना : मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक लगातार जाम की समस्या बनी हुई थी और जैसे ही रात दस बजे के बाद जाम से राहत मिली और गाड़ियां सरकने लगीं, तो निकलने के चक्कर में अज्ञात बस ने एक युवक को कुचल दिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह घटना साढ़े दस बजे रात में घटित हुई. इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी और न्यू बाइपास पर जाम की स्थिति हो गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान पुलिस की गुस्साये लोगों से नोंक-झोंक भी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने कुचला और भाग निकला. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है.