पीएमसीएच में ओआरएस नहीं, बाहर से खरीद रहे

पटना : राजधानी में हर दिन गरमी बढ़ रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में आेआरएस व जिंक की सप्लाइ नहीं हो रही है. शहरी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को गिनती कर ओरआरएस दिये जाते हैं. इस कारण मरीजों को बाहर से इसे खरीदना पड़ रहा है. पीएमसीएच के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:25 AM
पटना : राजधानी में हर दिन गरमी बढ़ रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में आेआरएस व जिंक की सप्लाइ नहीं हो रही है. शहरी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को गिनती कर ओरआरएस दिये जाते हैं. इस कारण मरीजों को बाहर से इसे खरीदना पड़ रहा है.
पीएमसीएच के अधिकारियों के मुताबिक अगर डायरिया के मरीज आते हैं, तो उन्हें इमरजेंसी में रख कर फ्लूड दी जाती है. ओपीडी में बाहर से खरीदना पड़ता है. गर्दनीबाग अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक महिला ने बताया कि उन्हें सिर्फ दो दो पैकेट दिये गये हैं. यही हाल अन्य अस्पतालों का भी है.
गरमी में जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचें, तो दें ओआरएस : गरमी में जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचें, तो उन्हें ओआरएस दें. ऐसा करने से बच्चे डायरिया व वायरल से बचे रहेंगे. पिछले 10 दिनों के भीतर पीएमसीएच, शहरी अस्पताल व निजी अस्पतालों में बच्चों की भीड़ बढ़ी हैं, जिसमें अधिकतर बच्चे डायरिया व वायरल से पीड़ित हैं. पीएमसीएच में पहुंचे 35 बच्चे ऐसे थे, जिनको भरती कर इलाज करना पड़ा. ओआरएस से बच्चों के शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और बच्चों की तबीयत बहुत हद तक नहीं खराब होती है.

Next Article

Exit mobile version