शहर पर बिजली कटौती की मार
पटना : राजधानी में बिजली की व्यवस्था बिगड़ गयी है. सुबह से शाम तक ट्रिपिंग का दौर चल रहा है. इसके कारण भीषण गरमी में आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वैकल्पिक बिजली प्रदान करने की व्यवस्था भी फेल हो चुकी है. किसी एक फीडर में खराबी आ जाने के बाद आसपास के फीडरों से […]
पटना : राजधानी में बिजली की व्यवस्था बिगड़ गयी है. सुबह से शाम तक ट्रिपिंग का दौर चल रहा है. इसके कारण भीषण गरमी में आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वैकल्पिक बिजली प्रदान करने की व्यवस्था भी फेल हो चुकी है.
किसी एक फीडर में खराबी आ जाने के बाद आसपास के फीडरों से भी उन इलाकों में बिजली नहीं दी जा रही है. इसका प्रभाव बाजार से लेकर घरों तक देखने को मिल रहा है. जेनरेटर की आवाज हर तरफ सुनी जा सकती है. राजधानी के घरों में निर्बाध बिजली सेवा के लिए इनवर्टर पर निर्भरता बढ़ गयी है. सेवा पर कहीं मेंटेनेंस की मार हो रही है, तो कहीं अघोषित कटौती लगातार चल रही है.
देर रात भी मोहल्लों में बिजली काटी जा रही हैै. गुरुवार की रात कंकड़बाग इलाके में हनुमाननगर फीडर से जुड़ी बड़ी आबादी रात 11 से लेकर दो बजे तक परेशान रही. वहां पर फीडर में खराबी अा गयी थी, जिसे देर रात ठीक किया गया. इसके अलावा अघोषित कटौती कई मोहल्ले में देखने को मिली, जिसमें बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजा बाजार, राजीव नगर, इंद्रपुरी, इनकम टैक्स गोलंबर, गांधी मैदान और अशोक राजपथ सहित दर्जनों मोहल्ले शामिल हैं. इन मोहल्लों में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली का आना-जाना लगा रहा.