सुबह और शाम को लगता रहा जाम

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम से निबटने के लिए बनायी गयी पुलिस प्रशासन की रणनीति दोपहर में तो कामयाब रही, लेकिन सुबह व शाम की जाम ने शुक्रवार को भी परिचालन का गणित बिगाड़ रखा था. नतीजतन सुबह में आठ बजे से लेकर 12 बजे तक एनएच व गांधी सेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:28 AM
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम से निबटने के लिए बनायी गयी पुलिस प्रशासन की रणनीति दोपहर में तो कामयाब रही, लेकिन सुबह व शाम की जाम ने शुक्रवार को भी परिचालन का गणित बिगाड़ रखा था. नतीजतन सुबह में आठ बजे से लेकर 12 बजे तक एनएच व गांधी सेतु पर रुक-रुक कर जाम लग रहा था.
पुलिस जाम से निबटने के लिए मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को आगे निकाल रही थी, जिसका प्रभाव यह रहा कि यात्रियों से लदे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. दोपहर के बाद एक बजे से लेकर तीन बजे तक सेतु व एनएच पर वाहन तेजी से निकल रहा था.
हालांकि, तीन बजे के बाद धीरे-धीरे जाम का सिलसिला बढ़ता गया, जो शाम होने तक गहरा गया. दरअसल छह दिनों से लग्न में वाहनों का दबाव कायम रहने की वजह से महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या कायम है. स्थिति यह थी कि पटना-मसौढ़ी रोड भी सेतु व एनएच की जाम से बाधित रहा.
ट्रक भी हुआ खराब : पुलिस कर्मियों ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या 42 के आसपास में ट्रक भी खराब हो गया था, जिस कारण जाम की समस्या गंभीर हो गयी थी, बाद में खराब ट्रक को क्रेन से किनारे करा, वाहनों का परिचालन सामान्य किया गया.
लगाये गये अतिरिक्त पुलिस बल : छह दिनों से कायम जाम की समस्या से निबटने के लिए 40 अतिरिक्ति पुलिस बल लगाये गये हैं, जो वाहनों के परिचालन को पटरी पर लाने में जुटे हैं.
यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि तीन पालियों में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मियों की टोली मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने में लगी है. बीते पांच दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को थोड़ी राहत रही.
लाइफ लाइन पर थमी लाइफ : झुलसाने वाली धूप व गरम हवाओं के झोंकों के बीच उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर सुबह व शाम की की जाम ने सिर्फ यात्रियों को ही पसीने नहीं छुड़ाये, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी पस्त कर रखा था.
स्थिति यह है कि जाम में फंसे यात्रियों की लाइफ भी सेतु पर थम गयी थी, व्यवस्था को कोसते वो यह समझ नहीं जाम से कब निजात मिलेगी. हाजीपुर में कार्यरत दिलीप सिन्हा बताते हैं कि जाम की वजह से प्रतिदिन दो घंटा बाइक से सेतु पार करने में लग रहा है. इस कारण सुबह सबेरे घर से निकलते हैं. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन का कहना है कि यात्री वाहनों को खासतौर पर वैवाहिक वाहन व एंबुलेंस को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version