नीतीश के ‘संघमुक्त” अपील पर BJP का वार, कहा- JDU अध्यक्ष दिन में देख रहे हैं सपने

कोलकाता : भाजपा नेशनिवारको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘संघमुक्त भारत’ बनाने के लिए गैर भाजपा दलों के साथ आने की उनकी अपील करने को लेकर यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि जदयू अध्यक्ष दिन में सपने देख रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार की ‘संघमुक्त भारत’ का आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 9:29 PM

कोलकाता : भाजपा नेशनिवारको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘संघमुक्त भारत’ बनाने के लिए गैर भाजपा दलों के साथ आने की उनकी अपील करने को लेकर यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि जदयू अध्यक्ष दिन में सपने देख रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार की ‘संघमुक्त भारत’ का आह्वान करने की कोई विश्वसनीयता नहीं है क्योंकि वह खुद ही कई सालों तक भाजपायुक्त थे.’ नीतीश कुमार पर अपना हमला तेज करते हुए हुसैन ने इस बयान को क्षेत्रीय दल के नेता होने के बावजूद :नीतीश कुमार द्वारा: खुद को सुर्खियों में लाने की कोशिश करार दिया.

भाजपानेता ने कहा, नीतीश कुमार का जदयू क्षेत्रीय दल है जिसने बिहार में कभी सभी सीटाें पर चुनाव नहीं लड़ा. वह राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने का सपना देख रहे हैं जो कभी साकार नहीं होगा. भाजपा नेता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version