पटना़ : पटना सिटी चौक पर लगे ट्रैफिक सिगनल लाइट के सर्वर व यूपीएस को उखाड़ कर फेंक दिया गया और वहां नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में न तो नाला निर्माण करनेवाले ने इजाजत ली और न ही पूछा. इसका असर यह हुआ कि पटना सिटी चौक पर लगी ट्रैफिक सिगनल लाइट ने काफी दिनों पहले ही काम करना बंद कर दिया था.
इस बात की जानकारी ट्रैफिक सिगनल लाइट लगा रही बुडको को नहीं हो पायी, क्योंकि किसी ने जानकारी तक नहीं दी. शनिवार को जब बुडको की ओर से वहां मेंटेनेंस करनेवाले कर्मी गये तो उन्हें जानकारी मिली और जहां सर्वर व यूपीएस लगा था, वहां नाला बन रही है.
बुडको के प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन लोगों को नाला निर्माण से पूर्व किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी. अगर जानकारी दी जाती तो वे लोग आवश्यक व्यवस्था कर देते. जिसके कारण नुकसान नहीं होता और वहां ट्रैफिक सिगनल लाइट भी बंद नहीं होता. उन्होंने कहा कि जो नाला कंपनी निर्माण करा रही है, उसके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रैफिक एसपी को भी जानकारी दे दी गयी है.