पलंग के कारखाने में लगी आग
पांच लाख रुपये की संपत्ति खाक तीन यूनिटों ने आग पर पाया काबू पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दीप दानिश लेन कॉलोनी में शनिवार को तड़के आग लग गयी. पलंग कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर तीन फायर यूनिटें पहुंुचीं और मशक्कत के बाद आग को बुझाया. हालांकि , […]
पांच लाख रुपये की संपत्ति खाक
तीन यूनिटों ने आग पर पाया काबू
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दीप दानिश लेन कॉलोनी में शनिवार को तड़के आग लग गयी. पलंग कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर तीन फायर यूनिटें पहुंुचीं और मशक्कत के बाद आग को बुझाया. हालांकि , अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त लेन में मो आसिफ खान के ड्रेसिंग टेबुल व मो असलम का पलंग (दीवान) बनाने का कारखाना था़ शनिवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे दोनों के कारखाने में आग लग गयी. आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पायी है.
आग की तेज लपटों को देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का कार्य करते हुए पुलिस व फायर यूनिट भी सूचित किया. असलम की मानें, तो घटना में 35 पलंग व 30 ड्रेसिंग टेबुल के साथ पांच कटर मशीन व गद्दा समेत अन्य सामान जल गये हैं, जो लगभग पांच लाख रुपये से अधिक के हैं.
अपार्टमेंट में लगा एसी भी जला : आग की प्रचंड लपटों नेआरके प्लाजा अपार्टमेंट में मो तसलीमुद्दीन के फ्लैट पर लगे एसी को भी अपने चपेट में ले लिया. एसी भी जल गया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से दो यूनिट छोटा व बड़ा और सुल्तानगंज थाना से एक यूनिट ने मौके पर पहुंच आग को काबू किया. आग की तेज लपटों से आसपास में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. फायरकर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. अभी वजह स्पष्ट नहीं है.
आतिशबाजी की चिनगारी से तार जला : पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में स्थित मैरिज हाॅल के पास शुक्रवार की देर शाम आतिशबाजी के दरम्यान बिजली के तार में चिनगारी से आग लग गयी. आग की लपटों को बिजली आपूर्ति बाधित करा रोका गया.
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर एक फायर यूनिट भी पहुंची, लेकिन लोगों ने आग बुझा दिया था. आग के कारण िबजली के तार जल गये़