8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्सयोग के प्रवर्त्तक का दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव आरंभ

पटना : सूक्ष्म व आंतरिक आध्यात्मिक साधना पद्धति इस्सयोग के प्रवर्त्तक तथा अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सद्गुरुदेव महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव शनिवार संध्या श्रद्धाभक्ति के साथ आरंभ हो गयी. कंकड़बाग स्थित गुरुधाम में अपराह्न को संस्था की अध्यक्ष और सद्गुरुमाता मां विजया जी की उपस्थिति में संस्था के मुख्यालय-उपाध्यक्ष […]

पटना : सूक्ष्म व आंतरिक आध्यात्मिक साधना पद्धति इस्सयोग के प्रवर्त्तक तथा अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सद्गुरुदेव महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव शनिवार संध्या श्रद्धाभक्ति के साथ आरंभ हो गयी. कंकड़बाग स्थित गुरुधाम में अपराह्न को संस्था की अध्यक्ष और सद्गुरुमाता मां विजया जी की उपस्थिति में संस्था के मुख्यालय-उपाध्यक्ष बड़े भैय्या श्रीश्री संजय कुमार ने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर इस दो दिवसीय 14वें महानिर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया. सदगुरुदेव एवं माताजी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण संस्था के सचिव कुमार सहाय वर्मा ने तथा चादर-आच्छादन संयुक्त सचिव लक्ष्मी प्रसाद साहू ने किया.
मौके पर प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण छोटे भैय्या संदीप ने किया. आयोजन के उद्घाटन के पश्चात सामूहिक आह्वान-साधना की गयी और उसके बाद 14 घंटे की अखंड सामूहिक साधना व संकीर्तन आरंभ हुई. संस्था के संयुक्त सचिव डाॅक्टर अनिल सुलभ ने बताया कि महोत्सव का दूसरा खंड गोला रोड स्थित एमएसएमबी भवन में संध्या में आरंभ हुआ. दीप प्रज्ज्वलन बहन संगीता झा ने तथा मूर्तियों पर माल्यार्पण संस्था के संयुक्त सचिव ने किया.
डाॅक्टर अनिल सुलभ तथा इंग्लैंड में संस्था की जनसंपर्क प्रभारी और डाॅक्टर दार्शनिका पटेल ने किये. बड़े भैय्या ने इस अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुये सद्गुरुदेव के जीवन-दर्शन और उनके आध्यात्मिक अवदानों पर विस्तार से चर्चा की. महोत्सव में संस्था के संयुक्त सचिव उमेश कुमार, सरोज गुटगुटिया, नीना दूबे, अनंत कुमार साहू, श्रीप्रकाश सिंह, डाॅक्टर गोविंद सोलंकी, शिवम झा, सीएल प्रसाद, सुशील प्रजापति, दीनानाथ शास्त्री, अजीत पटनायक तथा दुर्गादास पण्डा समेत अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, नेपाल, मॉरिशस और भारत के कई राज्यों से आये आठ हजार से अधिक इस्सयोगी भाग ले रहे हैं. दो दिनों के इस महोत्सव का समापन, रविवार शाम को एमएसएमबी भवन गोला रोड मे होगा, जहां दिन में हवन-यज्ञ, पुरस्कार-वितरण तथा उद्गार आदि कार्यक्रम भी संपन्न होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें