ठेकेदार ने छात्र को कैंपस में पीटा
पटना : कला एवं शिल्प महाविद्यालय हॉस्टल में ठेकेदार अंशु ने अपने गुर्गों के साथ आकर एक छात्र विशेंद्र नारायण सिंह उर्फ बिट्टू के साथ जम कर मारपीट की. यह घटना कॉलेज के प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव व हॉस्टल इंचार्ज विनोद कुमार के सामने हुई, लेकिन उन लोगों ने बीच-बचाव तक करना जरूरी नहीं समझा. छात्र […]
पटना : कला एवं शिल्प महाविद्यालय हॉस्टल में ठेकेदार अंशु ने अपने गुर्गों के साथ आकर एक छात्र विशेंद्र नारायण सिंह उर्फ बिट्टू के साथ जम कर मारपीट की. यह घटना कॉलेज के प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव व हॉस्टल इंचार्ज विनोद कुमार के सामने हुई, लेकिन उन लोगों ने बीच-बचाव तक करना जरूरी नहीं समझा. छात्र ने इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत की है, जिसमें उसने ठेकेदार अंशु व अन्य दस लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद महाविद्यालय में छात्र काफी आक्रोशित व भयभीत हैं. छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य पर भी आरोप लगाया है कि उन लोगों को प्राचार्य ने ही ठेकेदार के माध्यम से पिटाई करायी है और झूठे केस में फंसाने में लगे हैं.
इधर घायल छात्र इस घटना के बाद वापस अपना घर जमशेदपुर चला गया है और इलाज करा रहा है. वह कॉलेज के पेंटिंग विभाग फाइनल इयर का स्टूडेंट है. इस मामले पर प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने तमाम आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मेरे सामने छात्र के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई है. ठेकेदार ने भी शिकायत की है और दोनों पक्षों की बात सुन कर यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर जेके पिल्लई को इस संबंध में लिखित जानकारी दे दी गयी है. वहीं प्रॉक्टर जेके पिल्लई ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई की जायेगी.
हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में कुछ भी खराब होता है, तो हम लोगों को कहा जाता है कि तुम लोग ध्यान नहीं देते हो. इसी सिलसिले में जब कॉलेज में चल रहे काम के लिए ठेकेदार के मुंशी ने हॉस्टल के मोटर और बिजली के लिए तार जोड़ा, तो हम सभी ने उसे हटा दिया. इसी पर कुछ देर में ठेकेदार ने हॉस्टल में घुस कर मारपीट व गाली-गालौज की. इस मामले पर कॉलेज प्रशासन कोई सकारात्मक रूख नहीं अपना रहा है.