नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ही घोषणा होने के बाद पार्टी नेताओं ने पहले मखाना के माला से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. उसके बाद 501 किलो का गेंदा फूल का माला पहनाकर मुख्यमंत्री समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:06 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ही घोषणा होने के बाद पार्टी नेताओं ने पहले मखाना के माला से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. उसके बाद 501 किलो का गेंदा फूल का माला पहनाकर मुख्यमंत्री समेत मंच पर मौजूद नेताओं का अभिनंदन किया गया.
राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, युवा जदयू नेता ओमप्रकाश सिंह सेतु समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. उधर छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रत्युष नंदन, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न रजक, महासचिव कृष्ण देव कुमार, दिल्ली प्रदेश के छात्र जदयू अध्यक्ष सगीर नज्म गुड्डु, उपाध्यक्ष शनाउल्ला खान ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.
उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की राजकुमारी विभू, युवा जदयू नेता मुकेश कुमार सिंह, छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डा. रंजन कुमार, अनुप्रिया समेत अन्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version