झारखंड व यूपी जदयू के नेताओं को टास्क
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर शाम 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर जदयू के झारखंड और उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने झारखंड के धनबाद में शराब बंदी को लेकर होने वाले समारोह की तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर शाम 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर जदयू के झारखंड और उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मुख्यमंत्री ने झारखंड के धनबाद में शराब बंदी को लेकर होने वाले समारोह की तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो समेत नेताओं से कहा कि यह समारोह वहां की महिलाओं ने आयोजित की है. उन्हें पीछे आप लोग भी मदद करें. वहीं, यूपी के नेताओं के साथ बैठक में 15 मई को लखनऊ में होने वाले सम्मेलन के लिए टास्क दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार में शराब बंदी हो सकती है तो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं हो सकती है. यह सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत है. इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाना चाहिए. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद के. सी. त्यागी, सांसद आरसीपी सिंह, जावेद रजा समेत अन्य नेता मौजूद थे.