कुपोषित बच्चों के लिए कॉम्फेड बनायेगा दूध
पटना: राज्य सरकार सूबे से कुपोषण दूर करने की तैयारी में जुट गयी है. एक ओर जहां छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जहां पौष्टिक दूध दिया जायेगा, वहीं स्कूलों में मिलने वाली मिड डे मील में पाउडर दूध उपलब्ध होगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक माह में पूर्णिया के कुपोषित बच्चों को […]
पटना: राज्य सरकार सूबे से कुपोषण दूर करने की तैयारी में जुट गयी है. एक ओर जहां छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जहां पौष्टिक दूध दिया जायेगा, वहीं स्कूलों में मिलने वाली मिड डे मील में पाउडर दूध उपलब्ध होगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक माह में पूर्णिया के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक दूध मिलना शुरू हो जायेगा.
इसके लिए कॉम्फेड को तैयारी का निर्देश दिया जा चुका है. वहीं,पशुपालन विभाग द्वारा मिड डे मील में बच्चों को पाउडर दूध देने के सुझाव पर मुख्यमंत्री के स्तर पर स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग ने कुपोषण दूर करने के लिए दूध के पाउडर मिड डे मील में शामिल कराने का प्रस्ताव सरकार को दिया है.
निर्णय का इंतजार किया जा रहा है. कॉम्फेड से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के बच्चों को कुपाेषण से बचाने के लिए विशेष प्रकार का दूध तैयार किया जायेगा. 56 दिनों तक कुपोषित बच्चों को इस दूध के सेवन से कुपोषण दूर होगा. पूर्णिया में इसकी सफलता के बाद पूरे राज्य के उत्पादन शुरू किया जायेगा. पौष्टिकता से भरे इस दूध का उपयोग सिर्फ सरकारी खरीद के लिए होगा. फिलहाल आम लोगों के लिए इसकी बिक्री नहीं होगी. कॉम्फेड की एमडी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि सरकार से कुपोषित बच्चों के लिए दूध बनाने की अनुमति मिल चुकी है. फिलहाल पूर्णिया में इसकी आपूर्ति की जायेगी. इसमें एक माह से अधिक समय लगेगा. पूर्णिया में इसकी सफलता के साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य जिलों के लिए तैयार किया जायेगा.