ताड़ी व्यवसायी के पक्ष में आज धरना देंगे पासवान

पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को राजधानी में धरना देंगे. रविवार को लोजपा कार्यालय में पासवान ने इसकी घोषणा की. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने ताड़ी की खूब वकालत की और गर्दनीबाग के धरनास्थल पर धरना पर बैठने का ऐलान किया. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 2:35 AM
पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को राजधानी में धरना देंगे. रविवार को लोजपा कार्यालय में पासवान ने इसकी घोषणा की. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने ताड़ी की खूब वकालत की और गर्दनीबाग के धरनास्थल पर धरना पर बैठने का ऐलान किया. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक हमला भी किया. पासवान ने कहा कि राजनीतिक कलाकारी करना तो कोई नीतीश कुमार से सीखे.
उन्होंने कहा कि गजब का बुद्धि है, 17 साल तक भाजपा और आरएसएस के गोद में बैठे रहे. अब संघ मुक्त भारत की बात करते हैं. दस साल तक लोगों को शराब पिलाया और अब बंद करने की बात कर रहे हैं. दोपहर बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा कलाकार कोई हो नहीं सकता. प्रधानमंत्री के सवाल पर पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार संघमुक्त के पहले बिहार के अपराध मुक्त करें. उन्हें देश में घूमने की सलाह भी दी. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग मंडल मसीहा बन रहे हैं उनका पहले कहीं पता नहीं था. वीपी सिंह को ये लोग भूल गए. इसके पहले लोजपा कार्यालय में पासवान ने कहा है कि ताड़ी शराब नहीं है. यह आम, लीची की तरह रस है.

गांधी जी ने इसे नीरा कहा था. इसकी तुलना शराब से नहीं की जा सकती है. 1991 में लालू प्रसाद ने इस पर छुट दी थी. जब लालू प्रसाद ने ताड़ी पर छुट दी थी तो चुनाव के दौरान हाजीपुर में मेरे पक्ष में नारा लगता था – एक रुपया में तीन गिलास- जीतेगा भाई राम विलास. पता नहीं लालू प्रसाद अब नीतीश कमार से क्यों डर रहे है. शायद कह दिया होगा कि हम पीएम होंगे और बिहार तुम्हारे लिए छोड़ देंगे. पासवान ने चुनौती दिया कि कोई सुबह पांच बजे का ताड़ी एक साल तक पीये, यदि उसका हेल्थ खराब होगा तो हम राजनीति छोड़ देंगे. पासवान ने कहा कि जब उनकी आंख खराब हो गयी थी तो डॉक्टर ने उन्हें ताड़ी पीने के लिए कहा था. जब हमें अच्छा नहीं लगा तो इसे पीना छोड़ दिया.

पहले विजनरी पीएम हैं नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी की ग्रामोदय से भारत उदय के लिए प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र माेदी पहला विजनरी पीएम है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े पांच स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया. जिसमें उनके जन्म स्थान महु, 26 अलीपुर रोड जहां उन्होंने संविधान लिखा, चैत्य भूमि, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ, लंदन में जहां उन्होंने पढ़ाई की उसे सरकार ने खरीद कर राष्ट्री स्मारक घोषित किया और नागपुर जहां उन्होंने बौद्ध धर्म को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार घूम -घूम कर कहते हैं कि लोगों को दो रुपये किलो अनाज दे रहे हैं, हकीकत है कि शत-प्रतिशत सबसिडी केंद्र सरकार देती है. हमने तो विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा भी किया था कि बिहार में सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त अनाज देंगे.
केंद्र अनाज पर एक लाख तीस हजार करोड़ रुपये सब्सिडी देती है.
प्वाइंटर
– पीएम के कामकाज की प्रशंसा
– दीर्घकालीक विकास की समीक्षा हो रही है.
– गंगा की सफाई, नदियों की गहराई बढाने, नदी जोड़ अभियान पर चल रहा काम
-जल मार्ग की समीक्षा हो रही

Next Article

Exit mobile version