हर घर से वोट देने के लिए निकले मतदाता
दानापुर: रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड की 13 पंचातयों में प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़ बूथों पर गड़बड़ी करनेवाले असामाजिक तत्वों की एक न चली़ हरके घर से मतदाता वोट देने के लिए निकले . कड़ी धूप के बाद भी कई […]
दानापुर: रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड की 13 पंचातयों में प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़ बूथों पर गड़बड़ी करनेवाले असामाजिक तत्वों की एक न चली़ हरके घर से मतदाता वोट देने के लिए निकले . कड़ी धूप के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार मतदाताओं को लगी रही़ खास कर महिला मतदाताओं में वोट के प्रति का उत्साह देखा गया.
कासीमचक बूथ संख्या 47 पर सुबह में वोट देने के लिए दो प्रत्याशियों के बीच नोक-झोंक हो जाने के कारण तनाव हो गया था़ बाद में पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया तब जाकर करीब 20-25 मिनट के बाद पुन: मतदान चालू किया गया़ पौने एक बजे एसएसपी मनु महाराज ने दियारे के पानापुर चलंत बूथ का जायजा लेते हुए कासीमचक पंचायत के हरशामक बूथ पर पहुंच कर पीठसीन पदाधिकारी से मतदान के बारे में जानकारी ली़ धूप में खड़े वृद्ध को छाया में कतार में लगाने को कहा ताकि उनको वोट देने में कोई दिक्कत नहीं हो़ इसके बाद बूथ संख्या 46,47,48 समेत अन्य बूथों का जायजा लेते हुए वे आगे बढ़ गये़ करीब सवा दो बजे कासीमचक पंचायत के बिशनुपर प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 48 पर पुलिस पर एक तरफ वोट दिलाने को लेकर मतदाताओं ने विरोध करते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दी.
इस पर पुलिस ने विरोध कर रहे मतदाताओं को लाठी भांजते हुए खदेड़ कर शांत कराया, तब जाकर पुन: मतदान चालू हुआ़ अकिलपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर पुलिस के सहयोग से एक तरफ वोट दिलाने के आरोप लगाया था़ इससे मामले में तीन लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ .
वहीं, गंगहरा नोनिया टोली व शंकरपुर के कुछ अगलगी पीड़ितों काे पहचानपत्र नहीं मिलने के कारण वोट देने से रोके जाने पर विरोध जताया गया. इस पर पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया और पुन: मतदान शुरू कराया गया़ शाहपुर थानाध्यक्ष विकासचंद्र यादव ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के 103 बूथों पर करीब 62 प्रतिशत मतदान हुआ है़ वहीं, दानापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में 60 प्रतिशत वोट पड़ा है़ अकिलपुर थानध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाने के 55 बूथों पर करीब 72 प्रतिशत वोट पड़ा.
कमिश्नर व डीएम ने लिया जायजा
सुबह में पटना आयुक्त आनंद किशोर ने ग्रामीण क्षेत्र के बूथ संख्या 115 व 116 समेत अन्य मतदान केंद्र का जायजा लिया़ इनके साथ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे़ इसके बाद डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने भी नरगदा आदर्श मतदान केंद्र का जायजा लिया़ इनके साथ एसडीओ संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे़ खगौल थाने के जमालुद्दीनचक व कोथवां में भी शांतिपूर्वक मतदान हुआ़ दियारे के बूथ नंबर 92 पर शाम सात बजे तक मतदाता लाइन में लगे हुए थे़.