19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : पहले चरण में 55% वोट अब दूसरा चरण 28 को

पटना: राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को 55 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान कुछ जगहों पर झड़प भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं, हार्ट अटैक से एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी. जमुई, गया व पूर्णिया के एक-एक बूथ पर अनियमितता की वजह से […]

पटना: राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को 55 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान कुछ जगहों पर झड़प भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं, हार्ट अटैक से एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी. जमुई, गया व पूर्णिया के एक-एक बूथ पर अनियमितता की वजह से पूरी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद वहां पुनर्मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान ने बताया कि शाम पांच बजे तक 55 फीसदी मतदान हो चुका था. कई जिलों के बूथों पर लोगों की लाइन लगी हुई थी, जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.

उन्होंने बताया कि तीन बूथों पर घटना की सूचना है. वहां से रिपोर्ट मंगायी जा रही है अौर उसकी समीक्षा के बाद पुनर्मतदान कराया जायेगा. गया के बेलागंज प्रखंड की कोरबत्थु पंचायत के बूथ संख्या 35 पर कुछ लोगों ने बैलेट पेपर को बॉक्स में डाल दिया, कुछ बैलेट पेपर को गायब कर दिया और बैलेट बॉक्स का सील तोड़ दिया. वहीं, जमुई के चकाई प्रखंड के बूथ संख्या 274 पर नक्सलियों ने हमला कर दिया अौर बैलेट पेपर को कुआं में डाल दिया.

इसके अलावा पूर्णिया के कसबा प्रखंड की दुलही पंचायत में सरपंच पद के पेपर में त्रुटि पायी गयी और बाकी पांच पदों को लेकर मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवादा में नरहट प्रखंड के दौलतपुरा गांव में बूथ संख्या 10 के बाहर दो गुटों में मारपीट की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि इस घटना के बाद भी मतदान बाधित नहीं हुआ. वहीं, समस्तीपुर के पटौरी प्रखंड के बूथ 185 के पीठासीन पदाधिकारी प्रो अनुपम कुमार को सुबह सीने की दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. आयोग के आयुक्त ने बताया कि 48 शिकायते मिली है. मतदान के दौरान 310 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 16 वाहन जब्त किये गये. वहीं 10.8 लीटर शराब भी बरामद की गयी है.

आरा में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. संदेश प्रखंड की संदेश पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. एसडीओ नवदीप शुक्ला ने इस मामले में मुखिया प्रत्याशी के पति राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोग हिंसक हो गये. हो-हंगामा करते हुए मतदान केंद्र संख्या 96, 97 पर तोड़फोड़ की. यहीं नहीं, गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी पति को छोड़ने की मांग करते हुए पुलिस बलों पर पथराव कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
वहीं बक्सर प्रखंड की उमरपुर पंचायत के बूथ नंबर 166 पर फायरिंग कर चुनाव बाधित करनेवाले युवक विकास राय को औद्योगिक थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार इस बूथ पर एक मुखिया प्रत्याशी और उसका चाचा बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यहां मुखिया प्रत्याशी अविनाश राय और विकास राय की गिरफ्तारी हो गयी.
इधर,बेगूसराय के बखरी प्रखंड क्षेत्र की घाघड़ा पंचायत में मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर दखल डालने के आरोप में निवर्तमान मुखिया पति घनश्याम राय को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान मुखिया पति श्री राय के द्वारा मतदान केंद्र पर दखल दी जा रही थी, जिसको देखते हुए उपस्थित पुलिस बलों व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया.
गया के खिजरसराय में भी दिन भर छिटपुट घटनाएं होती रहीं. यहां एक बूथ पर बोगस वोटिंग को लेकर पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग के बाद लोग उग्र हो गये और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. बाद में डीएम व एसएसपी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद तुरंत मतदान बंद करवाया गया और बैलेट बॉक्स को सील कर दिया गया. एक अन्य बूथ पर ग्रामीणों की रोड़ेबाजी में डीडीसी घायल हो गये.
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड में मतदान के दौरान बैलेट फाड़ने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक महिला मुखिया प्रत्याशी को भी गिरफ्तार किया गया.
जमुई : मुखिया प्रत्याशी के घर बम विस्फोट
जमुई जिले के चकाई प्रखंड की दुलमपुर पंचायत के घुठियारी मतदान केंद्र संख्यां 274 एंव 266 को रद्द कर दिया, क्याेंकि इस मतदान केंद्र पर पूर्व एवं वर्तमान मुखिया समर्थकों द्वारा जम कर मारपीट की गयी और मतपत्र लूट लिया़ दुलमपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मथुरा यादव के घर बम विस्फोट हुआ. इसमें एक की मौत हो गयी. पुलिस ने मथुरा यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें