लखीसराय में कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग, 50 किमी तक दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’
मोकामा (पटना) : किउल-पटना रेलखंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गयी. उसी स्थिति में मालगाड़ी हथिदह से लेकर बाढ़ तक दौड़ती रही. ट्रेन पर कोयला लदा हुआ था. कोयला एनटीपीसी का था. अगलगी के बारे में ड्राइवर को भनक तक नहीं मिली, जिससे ट्रेन कई स्टेशन व हॉल्ट […]
मोकामा (पटना) : किउल-पटना रेलखंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गयी. उसी स्थिति में मालगाड़ी हथिदह से लेकर बाढ़ तक दौड़ती रही. ट्रेन पर कोयला लदा हुआ था. कोयला एनटीपीसी का था. अगलगी के बारे में ड्राइवर को भनक तक नहीं मिली, जिससे ट्रेन कई स्टेशन व हॉल्ट पार गयी.
दोनों तरफ जले हुए कोयले गिरने की वजह से झाड़ियों में आग पकड़ ली और पटना जिल के मोकामा स्टेशन के निकट जलालपुर हॉल्ट के पास आठ झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. वहीं हथिदह, मोकामा, मोर व पंडारक स्टेशनों के अलावा जलालपुर, औंटा टाल, शिवनार व मेकरा ममरखावाद रेलवे हाल्टों के पास जहां-तहां झाड़ियों में आग पकड़ ली. इसके अलावा हथिदह स्टेशन के पास दो किलोमीटर क्षेत्र की झाड़ियों में आग लग गयी.
उधर घटना की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. इसे लेकर रेल महकमे भी अफरातफरी मची रही. रेलवे की लापरवाही के कारण अगलगी की घटना भयावह हो गयी. रेल अधिकारियों के की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के कारण 50 किलोमीटर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा और लोग परेशान होते रहे.