बिहार पंचायत चुनाव : हिंसा और झड़प के बीच संपन्न हुआ प्रथम चरण , 21 गिरफ्तार 1 की मौत

पटना / नवादा / जहानाबाद / पुर्णिया : बिहार राज्य पंचायत आम चुनाव 2016 के तहत प्रथम चरण के मतदान के दौरान आज राज्य के नवादा, जहानाबाद और पूर्णिया जिलों में लोगों के बीच आपसी झड़प के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कानून हाथ में लिए जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 10:53 AM

पटना / नवादा / जहानाबाद / पुर्णिया : बिहार राज्य पंचायत आम चुनाव 2016 के तहत प्रथम चरण के मतदान के दौरान आज राज्य के नवादा, जहानाबाद और पूर्णिया जिलों में लोगों के बीच आपसी झड़प के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कानून हाथ में लिए जाने के विभिन्न मामलों में 21 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.

नवादा में गोलीबारी

नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के अंतर्गत दौलतपुरा गांव में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये. नवादा अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक का नाम सुनील कुमार सिंह है और इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है.

हथियार छीनने का हुआ प्रयास

जहानाबाद के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत कौसा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 85 पर एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूर्णिया जिले के दो प्र्रखंडों में आज कसबा प्रखंड के सदुबैली पंचायत के बनैली मदरसा मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई झड़प मेंं तीन व्यक्ति घायल हो गये. कसबा प्रखंड पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी लोक प्रकाश ने बताया कि इस सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version