पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल सहनी को पार्टी से निकाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया में एलटीसी घोटाले में फंसे अनिल सहनी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद हटाने का फैसला लिया गया. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी के मुताबिक अनिल सहनी को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था लेकिन उसका जवाब उन्होंने संतोषजनक नहीं दिया. जवाब का अध्ययन करने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.
पार्टी ने पहले किया था इस्तीफा देने का इशारा
अनिल सहनी पार्टी के इशारे को नहीं समझ सके. गौरतलब हो कि पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अनिल सहनी को पार्टी से इस्तीफा देने को कहा था. अनिल सहनी ने इस्तीफा ना देकर यह कहा कि उनके खिलाफ साजिश हुई है. एलटीसी घोटाले में राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीबीआई को अनिल सहनी पर मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. सीबीआई अनिल सहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. आरोप पत्र के मुताबिक सहनी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जाली ई-टिकट व बोर्डिंग पास के माध्यम से राज्यसभा को 23.71 लाख का चूना लगाया है.
2013 में उजागर हुआ था मामला
गौरतलब हो कि वर्ष 2013 में सामने आये इस मामले में राज्यसभा सांसद के अलावा इस घोटाले में एयर क्रूज ट्रैवल्स के कर्मचारी अनूप सिंह, एयर इंडिया कार्यालय अधीक्षक एनएस नायर और एक अन्य को सीबीआई ने आरोपित बनाया है. सीबीआई ने 23 अक्टूबर 2015 में सीबीआई ने अनिल सहनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के इजाजत देने के बाद अब राज्यसभा सांसद के खिलाफ मुकदमा का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब हो कि राज्यसभा के इतिहास में पहली बार किसी सांसद के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गयी है.