BIHAR : तेजस्वी ने बुलायी बैठक, देर से पहुंचे मंत्री, बैठक रद्द

पटना : राजधानी का राजनीतिक पारा सोमवार को भी चढ़ता उतरता रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रमंडल स्तरीय बैठक के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सरकारी आवास पर राजद कोटे के मंत्रियों की बैठक होने की खबर आयी. पता चला कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने दल के मंत्रियों की बैठक तलब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 1:22 PM

पटना : राजधानी का राजनीतिक पारा सोमवार को भी चढ़ता उतरता रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रमंडल स्तरीय बैठक के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सरकारी आवास पर राजद कोटे के मंत्रियों की बैठक होने की खबर आयी. पता चला कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने दल के मंत्रियों की बैठक तलब की है. दोपहर दो बजे बैठक के निर्धारित समय पर मात्र चार मंत्री ही पहुंच पाये. बाद में अंदर से खबर आयी कि बैठक रद्द कर दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक समय पर मंत्रियों के नहीं पहुंचने पर राजद प्रमुख ने बैठक बाद में करने का निर्णय लिया है. बैठक में शामिल होने के लिए देर से पहुंचने वाले चार मंत्रियों में पर्यटन मंत्री अनिता देवी, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री चंद्रिका राय और खान एवं भू तत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी लालू प्रसाद के आवास में प्रवेश करने के साथ ही वापस हो गये.

राजद नेता और कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्रियों की बैठक बुलायी थी. बैठक में विधायक और विधान परिषद सदस्यों को गरीबों की योजनाओं को अनुशंसा के अधिकार पर विमर्श होना था, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में काफी देर तक शामिल होने के कारण इस बैठक को टाल दिया गया है. गौरतलब है कि महागंठबंधन की सरकार में राजद के 12 मंत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version