पटना : बिहार में ताड़ी पर लगे कथित प्रतिबंध को लेकर लोजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. ताड़ी के समर्थन में आये लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज ताड़ी विक्रेताओं के समर्थन में धरना दिया. रामविलास पासवान ने धरना पर बैठने के बाद ताड़ी के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. रामविलास पासवान ने नीतीश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर तुरंत विचार करे, नहीं तो 20 जून को लोजपा इस मसले पर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. रामविलास पासवान ने कहा कि यदि सरकार नहीं मानती है और ताड़ी से प्रतिबंध नहीं हटाती है, तो लोजपा गांधी मैदान में आंदोलन करेगी.
10 साल तक सरकार ने पिलाई शराब
रामविलास पासवान ने कहा कि पहले 10 साल तक नीतीश कुमार ने लोगों को जमकर शराब परोसा और अब लोगों को घूम-घूम कर शराबबंदी के बारे में बता रहे हैं. रामविलास ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बिहार को अपराध मुक्त बनायें उसके बाद देश को शराबमुक्त बनाने का अभियान चलायें. गौरतलब हो कि रविवार को बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने पहुंचे रामविलास पासवान ने पत्रकारों से कहा था कि नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत बनाने से पहले बिहार को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करें.
ताड़ी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
रामविलास पासवान ने धरना स्थल पर मीडिया से कहा कि ताड़ी पीने से स्वास्थ्य ठीक रहता है. ताड़ी स्वास्थ्य के लिए उपयोगी साबित होती है. उन्होंने कहा कि मेरी आंखों में समस्या आई थी, तो डॉक्टर ने ताड़ी पीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी भी इसे नीरा कहते थे. यह शराब नहीं है, सिर्फ जूस है. इस पर प्रतिबंध लगाकर सरकार गरीब पासी समाज के लोगों को रोजगार से बेदखल कर रही है.