profilePicture

डीएम को बेहतर काम के लिए सम्मान

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया है. पटना में पथ निर्माण की लंबित पड़ी योजनाओं को सुलझाने और अन्य परियोजनाओं को गति देने पर सीएम ने यह सम्मान दिया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने डीएम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:15 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया है. पटना में पथ निर्माण की लंबित पड़ी योजनाओं को सुलझाने और अन्य परियोजनाओं को गति देने पर सीएम ने यह सम्मान दिया है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने डीएम की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और समस्याओं को जड़ से समाप्त करने की काबिलियत की सराहना की.

डीएम ने मुख्य रूप से बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण शुरू कराया. साथ ही बिंदटोली की बाधा को खत्म करने में मुख्य भूमिका निभाई. जिले में भू अर्जन और बकाशत भूमि के मामलों के कारण सालों से लंबित चल रहा था. किसानों को
भू अर्जन की राशि नहीं मिल रही थी, डीएम ने इसे निबटाया जिसके बाद बिहटा सरमेरा रोड का निर्माण शुरू हुआ.

दीघा पुल का निर्माण कार्य बिंदटोली के अतिक्रमण के कारण बाधित था. डीएम ने अतिक्रमण हटवाते हुए पुल पर रेलवे का परिचालन शुरू कराया. जिला के अंतर्गत विभिन्न एनएच और एसएच की परियोजनाओं को गति प्रदान की गयी. हर शनिवार को भू अर्जन के मामलों की समीक्षा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version