मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य अब पटना में होगा
पटना: मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में ही संपन्न करायेगी. एक जगह पर मूल्यांकन होने से यह जल्दी पूरा हो सकेगा. इसकी शुरुआत समिति ने सोमवार को कर दी. दो दिनों के अंदर प्रदेश भर के मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिका पटना लायी जायेंगी. इसके बाद बांकी मूल्यांकन […]
पटना: मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में ही संपन्न करायेगी. एक जगह पर मूल्यांकन होने से यह जल्दी पूरा हो सकेगा. इसकी शुरुआत समिति ने सोमवार को कर दी. दो दिनों के अंदर प्रदेश भर के मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिका पटना लायी जायेंगी.
इसके बाद बांकी मूल्यांकन कार्य पटना में ही होगा. ज्ञात हो कि राज्य में कुल 93 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. अब तक 30 केंद्र पर ही मूल्यांकन संपन्न हो पाया है. बांकी 63 मूल्यांकन केंद्रों पर अब भी मूल्यांकन चल रहा है.
30 अप्रैल तक पूरा होगा मूल्यांकन कार्य : मैट्रिक का मूल्यांकन 22 अप्रैल तक खत्म कर देना था. लेकिन, अब भी 10 फीसदी मूल्यांकन कार्य बांकी है. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य खत्म हो जायेगा. इसलिए बांकी बचे मूल्यांकन कार्य पटना में ही संपन्न होंगे. इसके लिए सारे मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं मंगायी जा रही हैं. पटना जिले के तमाम मूल्यांकन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाएं आ गयी हैं. मैट्रिक का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच निकाला जायेगा. मूल्यांकन कार्य के साथ-साथ रिजल्ट की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 9वीं की परीक्षा लेने के कारण रिजल्ट इस बार जल्दी घोषित की जायेगी.