गिरिजा कुंवर विद्यालय के हेडमास्टर निलंबित
पटना: गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय मसौढ़ी के प्रधानाध्यापक नवल किशोर शर्मा को इंटर में नामांकित छात्र-छात्राओं से पंजीयन शुल्क के नाम पर 200 रुपये अधिक लेने के फर्जीवाड़ा के आरोप में बिहार माध्यमिक शिक्षा की ओर से निलंबित किया गया. विभाग द्वारा जांच के बाद उनके ऊपर लगे आरोप सही पाये गये. इसके बाद […]
पटना: गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय मसौढ़ी के प्रधानाध्यापक नवल किशोर शर्मा को इंटर में नामांकित छात्र-छात्राओं से पंजीयन शुल्क के नाम पर 200 रुपये अधिक लेने के फर्जीवाड़ा के आरोप में बिहार माध्यमिक शिक्षा की ओर से निलंबित किया गया. विभाग द्वारा जांच के बाद उनके ऊपर लगे आरोप सही पाये गये. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है. इसमें बताया गया है कि स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर शर्मा इंटर में नामांकित छात्रों से पंजीयन के नाम पर 300 की जगह पर 500 रुपये लिये थे, साथ ही उसकी प्राप्ति रसीद बच्चों को नहीं दी गयी थी. साथ ही इस कार्य में नगर माध्यमिक प्रशांत कुमार, रेणु प्रिया व सतीश शिक्षकों को अपने गलत मंसूबे में शामिल किया गया.
इतना ही नहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना द्वारा जांच क्रम में साक्ष्य को छुपाने व उनके चालक को रुपये देने की व विभागीय प्रावधान के विपरीत मनमाने ढंग से कार्य करने आदि आरोपों नियमावली 2005 के निहित प्रावधानों के आलोक में निलंबित किया गया है.
निलंबन अवधि में शर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में निर्धारित किया गया है, जहां वे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. उक्त अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा. मामले की जांच क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना प्रमंडल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को दिया गया है. 60 दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी कर माध्यमिक निदेशक को रिपोर्ट सौंपी जानी है.