शराब के स्टिंग में फंसे विधायक को निलंबित करें नीतीश कुमार : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज किया है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले राज्य के बेरोजगारों को धोखा दिया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देगी. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 2:29 PM

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज किया है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले राज्य के बेरोजगारों को धोखा दिया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देगी. अब सरकार उसमें शर्त लगा रही है. सुशील मोदी ने कहा कि पुरानी योजनाओं को नया नाम देकर सरकार वाहवाही लूटने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का पोल खोलने का काम करेगी.

शराबी विधायक को करें निलंबित

सुशील मोदी ने एक निजी चैनल द्वारा कांग्रेस के विधायक का शराब को लेकर किए गये स्टिंग के बाद कहा कि सरकार इस मामले में नौटंकी कर रही है. सुशील मोदी ने कहा कि विधायक विनय वर्मा को तत्काल निलंबित किया जाये. सुशील मोदी ने कहा कि महागंठबंधन के आधे से ज्यादा विधायक शराब पीने में लगे हुए हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई करें. इतना ही नहीं सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बड़हिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह की जांच कर ली जायेगी तो पता चल जायेगा कि माननीय शराब पी रहे हैं कि नहीं.

प्रेम कुमार ने भी किया नीतीश पर हमला

वहीं दूसरी ओर प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि नीतीश सरकार विधायक विनय वर्मा को अविलंब गिरफ्तार करे. गौरतलब हो कि देर रात एक अंगरेजी चैनल ने कांग्रेस के विधायक का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें वे खुलेआम शराब की उपलब्धता और पिलाने का ऑफर देते हुए नजर आये थे.

Next Article

Exit mobile version