बाबा साहेब के दिखाये गये मार्गों का अनुसरण करें
पटना : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली रेल प्रेक्षागृह में ऑल इंडिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूमरे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने किया. विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत […]
पटना : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली रेल प्रेक्षागृह में ऑल इंडिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूमरे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने किया.
विशिष्ट अतिथि अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने कहा कि हमलोगों को बाबा साहेब द्वारा दिखाये गये मार्गों का अनुसरण करना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जब तक समाज के सभी वर्गों की प्रगति नहीं होगी, देश प्रगति नहीं करेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबली राम व मंच संचालन पवन कुमार राम ने किया.
इस अवसर पर इसीआरकेयू, इसीआरएमसी एवं इसीआरइए के सचिव सुनील कुमार, नवीन कुमार राय व क्षितिज मोहन तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम दाहा जी ने बाबा साहेब के जीवन, जीवन दर्शन एवं कृत्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इसके साथ ही संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सचिव शंभु नाथ राम, कोषाध्यक्ष बाबू लाल टुड्डू सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे.