राजेंद्र नगर में डाक कर्मी से लूटपाट
पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी शशांक कुमार से लूटपाट की. घटना 23 अप्रैल की देर रात की है. अपराधियों ने डाक कर्मी से आठ हजार नकद, अंगूठी और कागजात छीन लिये. शशांक कुमार कंकड़बाग थाने के गायत्री नगर स्थित हाउस नंबर पांच […]
पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने बांकीपुर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी शशांक कुमार से लूटपाट की. घटना 23 अप्रैल की देर रात की है. अपराधियों ने डाक कर्मी से आठ हजार नकद, अंगूठी और कागजात छीन लिये. शशांक कुमार कंकड़बाग थाने के गायत्री नगर स्थित हाउस नंबर पांच के निवासी हैं और वे करीब पौने 12 बजे अपने घर की ओर लौट रहे थे.
अचानक ही उनके पास एक बाइक आकर रुकी और फिर दूसरी बाइक पर दो और युवक पहुंच गये. उन लोगों ने डरा-धमका कर कैश, अंगूठी और कागजात छीन लिये. शशांक कुमार ने कदमकुआं थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. हालांकि इस मामले में कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. हालांकि उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि लुटेरों को कागजात की क्या जरूरत है.