खटाल हटाने गयी टीम के साथ लोगों की झड़प
पटना: हाइकोर्ट के निर्देश पर निगम क्षेत्र में खटाल हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को कंकड़बाग अंचल के हनुमान नगर इलाके में निगम की टीम खटाल हटाने पहुंची. दोपहर बारह बजे मुख्य सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में जैसे ही निगमकर्मी बुलडोजर व पुलिस बल के साथ वहां रखे गये […]
पटना: हाइकोर्ट के निर्देश पर निगम क्षेत्र में खटाल हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार को कंकड़बाग अंचल के हनुमान नगर इलाके में निगम की टीम खटाल हटाने पहुंची. दोपहर बारह बजे मुख्य सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में जैसे ही निगमकर्मी बुलडोजर व पुलिस बल के साथ वहां रखे गये नाद व खंभों को हटाना शुरू किया, स्थानीय लोग विरोध करने लगे. वे सब बुलडोजर के नीचे आ गये तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. निगमकर्मी व स्थानीय लोगों में झड़प होने की भी सूचना है.
स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि खटाल हटाने के नाम पर वे लोग झुग्गी-झोंपड़ियों को भी हटाना शुरू कर दिया, जिसका लोगों ने विरोध किया. तब तक सूचना पाकर जदयू नेता अभय शर्मा भी पहुंच गये.
उनलोगों ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खटाल हटाने के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया, लेकिन एक घंटे के भीतर ही मामला शांत हो गया और शांतिपूर्ण तरीके से खटाल हटा दिया गया. इस दौरान निगमकर्मियों ने खटाल के नाद सहित अन्य सामान जब्त कर लिये. वहां दुबारा खटाल संचालित नहीं हो, इसके लिए पत्रकार नगर थाने की पुलिस नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है.